क्या हार्दिक देंगे धोनी को गुरु दक्षिणा ? गुजरात टाइटन बनाम चेन्नई सुपर किंग फ़ाइनल

GT vs CSK Final Prediction: क्या धोनी को मिलेगी हार्दिक बधाई ?


आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गत विजेता गुजरात टाइटंस के बीच 28 मई रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स पहले क्वॉलिफायर में गुजरात को मात देकर इस सीजन के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई थी। जबकि गुजरात टाइटंस दूसरे क्वॉलिफायर में मुंबई इंडियंस को 62 रन से हराकर फाइनल में पहुंची है। दोनों हो टीमें इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में चल रही हैं। ऐसे में आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक होने वाला है इस बात की पूरी उम्मीद है। तो जानते हैं कि इस महा मुकाबले में अहमदाबाद की पिच का कैसा मिजाज रहने वाला है। उस पिच पर बल्लेबाजों की चांदी होगी या गेंदबाजों का जलवा देखने को मिलेगा? आइये एक बार नजर डालते हैं।



पिच रिपोर्ट:

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अधिक मददगार रहती है। यहां पर गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है। गेंद का बाउंस अच्छा रहता है और आउटफील्ड भी तेज रहती है। तेज गेंदबाजों के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच ज्यादा अनुकूल रहती है। उन्हें शुरुआती ओवरों में काफी स्विंग मिलती है। हालांकि अगर वो फेज बल्लेबाजों ने निकाल लिया तो उसके बाद वह तबियत से गेंदबाजों की पिटाई कर सकते हैं। स्पिनर्स को इस मैदान पर इतनी मदद नहीं मिलती। लेकिन अगर लाल मिट्टी वाली पिच पर मैच हुआ तो स्पिनर्स की भी चांदी हो सकती है। चेन्नई और गुजरात के बीच एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। क्योंकि दोनों टीमों में धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं और कई हद तक अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजों के हक में रहती है।

गिल को रोकना गेंदबाजों के लिए सिरदर्दी 
मौजूदा सत्र में दमदार फॉर्म में चल रहे गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को जल्दी आउट करना गेंदबाजों के लिए सिरदर्दी साबित हो रहा है। इस सत्र में तीन शतक लगाने वाले गिल ने पिछले मैच में 129 रन की शानदार शतकीय पारी से गुजरात को फाइनल का टिकट दिलाया था। हालांकि, गिल के लिए चतुर कप्तान धोनी की रणनीति से बचना होगा। दीपक चाहर की स्विंग या रविंद्र जडेजा की विकेट पर गेंदबाजी। मोईन अली की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद या मथीषा पथिराना की सीधे पैर पर पड़ती गेंद, कोई नहीं जानता कि तकनीक के धनी गिल की एकाग्रता किस गेंद पर भंग होगी।
बारिश के कारण नहीं हुआ मैच तो गुजरात बनेगा विजेता
अगर बारिश या किसी कारण से एक भी गेंद फेंके बिना फाइनल मुकाबला आयोजित नहीं हो पाता है तो ऐसे में गुजरात टाइटंस विजेता बन जाएगा। आईपीएल नियम के अनुसार, बारिश के कारण अगर 20-20 ओवर का मैच नहीं होता है तो फिर इसे पांच-पांच ओवर का कराया जाएगा, लेकिन पांच-पांच ओवर का भी मैच नहीं हुआ तो एक-एक ओवर का आयोजित होगा। फिर एक-एक ओवर का भी मुकाबला नहीं हो पाता है तो ऐसे में अंक तालिका में जिस टीम के ज्यादा अंक होंगे वो विजेता बन जाएगा। ऐसे में गुजरात 20 अंकों के साथ शीर्ष पर था, जबकि चेन्नई 17 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्सः डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, अंबाती रायुडू, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थिक्षणा, मथीशा पथिराना।

गुजरात टाइटंसः शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोश लिटिल।

मैच विनर prediction:  Chennai Super King