Apple करेगा सैमसंग के फोल्डेबल मोबाइल की छुट्टी ! 20वीं एनिवर्सरी पर कर सकता है ये धमाका।

Apple iPhone की 20वीं एनिवर्सरी पर आ सकता है फोल्डेबल iPhone और स्मार्ट ग्लासेस – जानें क्या है कंपनी की बड़ी प्लानिंग

Apple Iphone foldable

Apple iPhone की 20वीं वर्षगांठ एक ऐतिहासिक मोड़ पर हो सकती है। Bloomberg के जाने-माने टेक जर्नलिस्ट Mark Gurman की रिपोर्ट के मुताबिक, Apple अपने पहले foldable iPhone के साथ-साथ smart glasses और नई AI चिप टेक्नोलॉजी को 2027 तक लॉन्च करने की योजना बना रही है।

फोल्डेबल iPhone – Samsung को मिलेगी टक्कर?

पिछले कुछ वर्षों में फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में Samsung का दबदबा रहा है। लेकिन अब Apple भी इस रेस में शामिल होने को तैयार है। रिपोर्ट के अनुसार, Apple का फोल्डेबल iPhone 2027 में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है।

  • डिवाइस में लगभग ना के बराबर डिस्प्ले क्रीज होगी
  • Curved Display के साथ बिना कटआउट वाली स्क्रीन
  • Under-display front camera और Face ID सेंसर होगा

Apple Smart Glasses – AI का चमत्कार

Apple के पहले स्मार्ट ग्लासेज की भी चर्चा जोरों पर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये ग्लासेज Meta Ray-Ban जैसे होंगे लेकिन Apple Intelligence यानी AI से लैस होंगे।

इसके लिए कंपनी एक अलग चिप डेवलप कर रही है जो ग्लासेस को ज़्यादा पावरफुल बनाएगी।

AirPods और Apple Watch में भी होंगे नए बदलाव

Apple सिर्फ iPhone और ग्लासेस तक सीमित नहीं रहेगा। रिपोर्ट के अनुसार, नए AirPods और Apple Watch मॉडल्स पर भी काम चल रहा है जिन्हें iPhone लॉन्च के आस-पास ही लॉन्च किया जा सकता है।

भारत में Apple का तेजी से बढ़ता कारोबार

भारत में Apple के प्रोडक्ट्स की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है। Apple अब Noida और Pune में अपने नए रिटेल स्टोर खोलने की योजना में है:

  • DLF Mall of India, Noida
  • Kopa Mall, Pune

इसके साथ ही कंपनी Mumbai और Bengaluru में भी नई लोकेशन खोज रही है।

दिल्ली के Saket और मुंबई के Apple Store ने पहले साल में मिलाकर लगभग ₹800 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट किया। इसमें दिल्ली की हिस्सेदारी 60% रही।

iPhone की मैन्युफैक्चरिंग भी होगी भारत में

Apple अब भारत में iPhone की मैन्युफैक्चरिंग बढ़ा रहा है, जिससे कीमतें कम होने और वोकल फॉर लोकल मूवमेंट को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।